
फतेहपुर । मलवां विकास खंड के अलीपुर गाँव मे बाबा बैजनाथ शिक्षण एवं जनकल्याण समिति द्वारा माटी पुत्रो का अभीनंदन एवं कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । अपने परिश्रम और बौद्धिक छमता के बदौलत नाम रोशन करने वाले तीन युवाओ को सम्मानित किया गया ।
समाज सेवा के लिए सुनील उत्तम,युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ एवं सरकारी सेवा मे चयन के लिए सूर्यांश प्रजापति को मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने मोमेंटो, अंग वस्त्र एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा अपनी विलक्षण प्रतिभा से नाम रोशन करने वाले इन प्रतिभा शाली युवाओ के बदौलत गाँव,क्षेत्र का गौरव बढता है ।
जनसेवक राजेश पटेल,आचार्य कमलेश योगी,प्रोफेसर मिथलेश कुमार सविता,डा.शिवप्रसाद त्रिपाठी,आयोजक विमलेश सविता ने भी संबोधित किया ।
गाँव के जरूरत मंद सत्तर महिलाओ को कम्बल वितरित किया गया । रोहित राज सिंह,शिवनरेश पटेल,दुर्गेश मिश्रा रहे ।