
जाफरगंज/फतेहपुर । विद्युत विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा के अंतर्गत जाफरगंज के लगभग 225 उपभोक्ताओं का मोबाइल के वाई सी किया गया ।
अधिशाषी अभियंता राकेश वर्मा ने कार्यक्रम के तहत जानकारी देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को टेलीकॉम कम्पनियों की तरह बेहतर सुविधाएं देने जैसे कि बिल की समस्त जानकारी, बिल भुगतान मे सुविधा,शिकायतों का त्वरित निस्तारण, विभागीय योजनाओं व कैम्पों की जानकारी,विद्युत बाधित होने की जानकारी,सरकार द्वारा जारी बिल के ब्याज मे छूट की जानकारी आदि विभाग से सम्बंधित सभी जानकारियां उपभोक्ता अपने मोबाईल मे SMS के जरिये प्राप्त कर सकेंगे । इसलिये सभी उपभोक्ताओं को इस पखवाड़े के तहत जो कि 1 फ़रवरी से लेकर 15 फ़रवरी तक चलेगा इसमे सभी उपभोक्तओं को अपना मोबाइल नम्बर व E-mail आईडी रजिस्टर करवाना अनिवार्य है ।
इस कार्यक्रम मे अधिशाषी अभियंता राकेश वर्मा,टेक्नीशियन सतीश कुमार,लाइनमैन मान सिंह,रज्जन सिंह व बरदानी साथ मे रहकर जाफरगंज मे उपभोक्तओं को जानकारी देते हुए उनके कनेक्शन की के वाई सी पूरी की ।