
कानपुर । रविवार को सरसौल के उमरावखेड़ा गांव में संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई गई ।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने पूरे गांव में विभिन्न मार्गों से आकर्षण झाकियां निकाली जो कि आकर्षण का केन्द्र रहीं । शोभायात्रा को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ रही ।
डॉ० आंबेडकर की झांकी,संत रविदास की झांकी समेत अन्य झांकियां शामिल रहीं । इस शोभायात्रा में बैंडबाजों की धुन पर संत रविदास की स्तुति में गीत बजते रहे । बैंडबाजे की धुन पर झांकी में शामिल युवा थिरकते हुए चल रहे थे ।
इस अवसर पर समाजसेवी रविकांत ने संत रविदास जी चित्र पर माल्यार्पण कर उनके विचारों को रखते हुए ने कहा कि संत रविदास जी ने सभी जाति धर्म के लोगों के हित में कार्य किए और समाज को एक नई दिशा और दशा प्रदान करने का काम किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से डॉक्टर अंबेडकर स्वास्थ्य एवं शिक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलवीर,राष्ट्रीय सचिव नवल,राष्ट्रीय महासचिव रविकांत,राष्ट्रीय प्रभारी विजय लक्ष्मी,राष्ट्रीय सदस्य गंगा सागर,रजोले सहित महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित रहे ।