
फतेहपुर । एक विशेष अभियान में राजस्व टीमों ने खागा व बिंदकी तहसील के गांवों की भूमियों को कब्जामुक्त कराया । यह जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने बताया कि जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति के निर्देशन में जनपद के तीनों तहसीलों सदर,खागा,बिन्दकी में आज ग्रामो में राजस्व टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत ग्राम सभा की भूमि का अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जा मुक्त कराया गया तथा ग्राम में अन्य भूमि विवादों का नियमानुसार निस्तारण किया गया ।
इस प्रकार तहसील सदर के सेमरीमय खैरहा कलरवापुर,पैगम्बर पुर बकरी, बिझौली, वारि, मोहम्मदपुर कला,मीरपुर कुरुस्ती, हसऊपुर ।
तहसील खागा के राजजीपुर छिवलहा,बंदीपुर,सैदनपुर कांटी, बेलांवा,अमाव,गोपालपुर,डीघवारा,चकशाहफ़िरोज व जहांगीरपुर ,करनपुर,चकदोस्त मोहम्मद,चचीडा,मंझनपुर,गैन्धेमऊ,गाजीपुर खुर्द ।
तहसील बिन्दकी के गलाथा मु0,जगदीशपुर बकेवर,मुसाफा, रारी बुजुर्ग,करनपुर मु0,आलमगंज,मंसूरपुर,बुढ़नंदा,सिजौली प्रथम ।
उक्त 30 ग्रामो में चकमार्ग 17/0.9530 हेक्टेयर, नाली-2/ 0.0950 हेक्टेयर,रास्ता-3/0.4050 हेक्टेयर,नवीन परती-1 /0.0820 हेक्टेयर,तालाब-2/0.5740 हेक्टेयर व खलिहान -3/0.5340 हेक्टेयर,बंजर-1/0.1470 हेक्टेयर,बीहड़-1/ 0.1620 हेक्टेयर,खेल का मैदान-1/0.0500 हेक्टेयर,खाद गड्ढे-1/0.0800 हेक्टेयर,ऊसर-1/0.3700 हेक्टेयर व कब्रिस्तान-1/0.1020 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटवाते हुए कब्जामुक्त कराया गया ।