
बिन्दकी/फतेहपुर । अधिवक्ता संघ बिन्दकी के अध्यक्ष व महा मंत्री ने चुनाव के लिए मनोनीत निर्वाचन कमेटी को मनोनीत पत्र सौंप कर चुनाव कराने के अधिकार प्रदान किया ।
बतातें चले कि 6 फरवरी को अधिवक्ताओं की आमसभा की बैठक हुई थी । जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने चुनाव कराने की मांग किया था ।
बैठक का संचालन महामंत्री राम नारायण अग्निहोत्री एडवोकेट ने किया था एवं अध्यक्षता सुरेश सिंह चौहान ने किया था । बैठक में अपने एक वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा के मांग पर महामंत्री रामनारायण अग्निहोत्री एडवोकेट ने अपनी आय व्यय का ब्यौरा में बताया कि मेरे पास 180000 आय आई थी । जिसमें 190305 रु खर्च विभिन्न कार्यो में हुए है । वकालत नामे की आय व अन्य आय कोषाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के पास व अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान के पास है । जिसका ब्यौरा मिलने पर बताया जायेगा या अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष स्वयं बतायेगें ।
इस तरह अधिवक्ताओं में चल रहा चुनाव की आशंका से विराम लग गया ।
उक्त निर्वाचन कमेटी सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई । जिसमें सर्व श्री गजराज त्रिवेदी एडवोकेट अध्यक्ष व श्री बीरबल यादव एडवोकेट व गिरजा शंकर वर्मा एडवोकेट व श्री रामदीन कैथल एडवोकेट व श्री अशोक कुमार सिंह भदौरिया एडवोकेट सदस्य बनाये गये हैं ।