
फतेहपुर । यूडीआईडी कार्ड भराने,चिन्हीकरण करने,पालनहार योजना के सर्वेक्षण हेतु जनपद के सभी विकास खण्डों में शिविर आयोजित किए जाएंगे ।
यह जानकारी देते हुए सुश्री प्रगति मिश्रा,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी फतेहपुर ने अवगत कराया है कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा-दिव्यांग पेंशन,कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण,दुकान निर्माण/दुकान संचालन,दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना,शल्य चिकित्सा,UDID (यू0डी0आई0डी0) कार्ड पंजीकरण हेतु चिन्हांकन एवं आवेदन पत्र भराये जाने व पालन हार योजना के सर्वेक्षण कार्य हेतु शिविर का आयोजन समस्त विकास खंडों में किया जा रहा है ।
विकास खण्ड-तेलियानी में 13 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-हसवां में 14 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-असोथर में 16 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-बहुआ में 18 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-मलवां में 20 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-भिटौरा में 21 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-देवमयी में 23 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-अमौली में 25 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-खजुहा में 27 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-हथगाम में 28 फरवरी 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-ऐराया में 02 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-विजयीपुर में 03 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
विकास खण्ड-धाता में 06 मार्च 2023 को प्रातः 11:00 बजे से 04:00 बजे तक ।
उपरोक्त आयोजित शिविर वाले दिन दिव्यांगजन अपने साथ समस्त अभिलेख जैसे-दिव्यांगता प्रमाण पत्र,आधार कार्ड,आय प्रमाण पत्र एवं दिव्यांगता वाली फोटो सहित उपस्थित हो । जिसमें आपको दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित योजनाओ से लाभान्वित कराया जा सके ।