
कानपुर । महाराजपुर पुलिस ने प्रतिबंधित मछलियों से लदा एक ट्रक पकड़ा है । ट्रक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है । आरोपितों के पास कोई कागजात भी नहीं थे । वे कोलकाता से मछलियां लादकर हरियाणा जा रहे थे ।
मुखबिर की सटीक सूचना पर महाराजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सरसौल पुल के पास ट्रक नं0 UP 85 BT 5618 को रोककर चेक किया गया । जिसमे प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली बरामद की । जिनका वजन करीब 20 टन है ।जिसकी सूचना जरिये दूरभाष मत्स्य विभाग के अधिकारियों को दी गई । सूचना पर सतीश कुमार निषाद कार्यवाहक सहायक निदेशक मत्स्य कानपुर नगर मौके पर आ पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की ।
मत्स्य विभाग के अधिकारी द्वारा ट्रक में मछलियों को चेक किया गया जिसमे छोटी-छोटी 150-200 ग्राम की मछलियो के बच्चे हजारों मछलिया जो थाई मांगुर प्रजाति का होना बताया गया ।
पकड़े गये व्यक्तियों से प्रतिबंधित थाई मांगुर मछली परिवहन के सम्बन्ध में वाहन के कागजात एवं मछलियों से सम्बन्धित प्रपत्र तलब करने पर नहीं दिखा सके तथा अतः शासनादेश के क्रम में उक्त मछली पालन विक्रय/आयात/नियत एवं स्टाक की उपलब्धता पर विनिष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए ट्रक सीज किया गया तथा पकड़े गये आरोपियों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम पंजीकृत कराकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।