
कानपुर । सरसौल नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर (युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के तत्वावधान में विकास खण्ड सरसौल के ऊषा पापुलर इंटर कालेज बौसर में कैरियर परामर्श एवं कैरियर कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिमसें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजापा जिला मंत्री विनय मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माता शारदा को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
वही युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य ही है कि युवाओ को जरूरी है कि रोजगार के अवसरों को जानना,युवाओ को अपनी हुनर की पहचान कराना,अच्छा प्रतियोगी बनना करियर पाठशाला से दैनिक जीवन मे तनाव से छुटकारा,अपनी समस्याओं को अभिव्यक्ति कर पाना स्वरोजगार चयन में सुगमता ।
वही भाजापा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रानू शुक्ला ने बताया कि युवाओ में सब कुछ करने की क्षमता है । सिर्फ उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत है इस कदम में नेहरू युवा केन्द्र का ये सराहनीय कदम है कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा कैरियर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
वही मुख्य काउंसलर के रूप में उपस्थित पूर्व कमिश्नर के सी पांडेय जी के द्वारा युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवाओ को मार्गदर्शन की जरूरत होती है युवाओ को सबसे जरूरी है कि उनका जो भी विषय य पेशा हो वो मनपसन्द होना चाहिए दुसरो की देखा देखी में विषय और दिशा का चुनना शिक्षा विदों द्वारा सही नही माना गया है प्रत्येक ब्यक्ति में कोई न कोई विशेषता होती है अगर सही समय पर अगर इस विशेष रुचि को पहचान लिया जाए तो बच्चो के लिए उतना ही अच्छा होता है ।
माना जाता है कि दुनिया मे कोई भी दो ब्यक्ति गुण अवगुण युक्त एक जैसे नही होते है इसलिए एक बच्चे की दूसरे बच्चे से तुलना नही करनी चाहिए । मंच का संचालन राम शंकर तिवारी के द्वारा किया गया ।
वही काउंसलर के रूप में सत्यार्थ विक्रम ने युवाओ को कैरियर कार्यशाला का महत्व समझाते हुए युवाओ को सम्बोधित किया कि सबसे जरूरी है कि किसी भी कार्य को करने से पहले लक्ष्य का निर्धारण जरूर करना चाहिए । जब तक अगर हम लक्ष्य का निर्धारण नही करते है तो हमे सफलता प्राप्त करने में कठिनाई होती है ।
वही युवाओ ने प्रशिक्षकों से अपने अपने कैरियर के बारे में जानकारी प्राप्त की जिन्हें विस्तार से पूर्ण जानकारी प्रदान की गई कि वो किस किस क्षेत्र में अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करे । जिससे उन्हें सफलता प्राप्त हो सके ।
वही इस कार्यक्रम में विनय मिश्रा जिला मंत्री भाजापा,रानू शुक्ला जिलाउपाध्यक्ष भाजापा युवा मोर्चा अजय कुमार गुप्ता उपनिदेशक नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर,के सी पांडेय पूर्व कमिश्नर,सत्यार्थ विक्रम पूर्व खण्ड शिक्षा समिति अध्यक्ष,नेहरू युवा केन्द्र से रामशंकर तिवारी,राजेश त्रिपाठी, राधा मोहन तिवारी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास खण्ड सरसौल,वी पी विद्यार्थी प्रधानाचार्य,सनी,जसवन्त,अंकिता,आरती उत्तम,सलोंनी ,साक्षी,तनिष्का,लवकुश आर्या,कपिल ,शिवम सिंह आदि उपस्थित रहे ।