
बिन्दकी-फतेहपुर : बजरंग दल की ओर से स्थापित हो पुस्तक बैंक ने क्षेत्रीय छात्रों का हौसला अफजाई किया है ।
जरूरतमंद विद्यार्थी किसी एक सौगात मान रहे हैं । महामारी मे सहायता करने वाले किसी देवता से कम साबित नही हो रहे है । जो दूसरे का भला सोचता है ।
उसका हित स्वयं भगवान करते है । बिन्दकी मे पुस्तक बैंक स्थापित कर चालिस विद्यार्थियो को पहुचाकर इस संदेश को अंशुल गुप्ता ने चरितार्थ किया है ।
सत्य,अहिंसा,करुणा,दया प्रेम और शांति का मार्ग दिखाने वाले भगवान बुद्ध ने सद्भाव का संदेश देकर मानव समाज को आत्म साक्षात्कार के लिए प्रेरित किया है ।
उक्त विचार अंशुल गुप्ता ने व्यक्त किया।बुद्ध पूर्णिमा पर विश्व हिंदू परिषद (बजरंग दल) बिन्दकी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक पुस्तक बैंक की स्थापना की गई । जिसका मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद विद्यार्थियों को कॉपी किताबो को उपलब्ध कराना है । यह बैंक जो विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रमोट या पास कर दिए गए । उनकी कॉपी किताबों को इकट्ठा करके जरूरतमंद विद्यार्थियों को इस कोरोना जैसी महामारी के बीच उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है । इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए समाज के सहयोग से एकत्रित की हुई कॉपी किताबों को 40 जरूरतमंद विद्यार्थियों को कापी किताबे उपलब्ध कराई गई ।
इस अवसर पर भरत गोस्वामी,लभोला सविता,बराती लाल, ठाकुर धीरेंद्र सिंह व अंशुल गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।