
बिन्दकी-फतेहपुर : कोरोना संक्रमण से मौत का शिकार हुए व्यापारियों के परिजनों को कम से कम ₹1000000 मुआवजा दिए जाने की मांग महिला व्यापार मंडल द्वारा की गई है ।
उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं ठेलिया दुकानदारों तथा रोड किनारे पटरी दुकानदारों की भी यदि कोरोना संक्रमण से मौत हुई है तो उनके परिजनों को भी मुआवजा दिया जाए ।
आज बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल कंछल गुट महिला इकाई की नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर के नेतृत्व में बिंदकी तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी को एक ज्ञापन सौंपा गया ।
जिसमें कोरोना से मौत का शिकार हुए व्यापारियों के परिजनों को 1000000 रुपए मुआवजा दिए जाने की मांग की गई साथ ही यह भी कहा गया कि जो भी छोटे दुकानदार हैं । उनके भी मौत पर मुआवजा दिया जाए ।
इस मौके पर महिला नगर अध्यक्ष स्वाति ओमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बहुत से व्यापारियों का देहांत हुआ है ।उनके परिजन परेशान है । आर्थिक परेशानी है । जिसके चलते ऐसी स्थिति में मृतकों के परिजनों को मुआवजा दिए जाने का काम सरकार करें ।
इस मौके पर महामंत्री किरण सोनी,कोषाध्यक्ष सुनीताश्रीवास्तव ,नीलम गुप्ता,अनिता,जायसवाल ,माया शिवहरे,किरण अवस्थी सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।