
बिन्दकी-फतेहपुर : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाई गई । नगर पालिका परिषद की निगरानी समिति द्वारा विभिन्न मोहल्लों तथा वार्डों में जाकर लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई और स्वास्थ संबंधी जानकारी भी प्राप्त की गई ।
आज बुधवार को नगर पालिका परिषद की निगरानी समिति द्वारा नगर के ललौली रोड वार्ड नंबर 14 तथा 17 में घर-घर तथा प्रतिष्ठानों में जाकर एवं राहगीरों को रोककर थर्मल स्कैनिंग की गई । इतना ही नहीं लोगों की साथ संबंधित जानकारी प्राप्त की गई । लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायत दी गई । सरकार की गाइडलाइन 2 गज दूरी मास्क जरूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया । बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से निकलने की बात की गई ।
इस मौके पर नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक तथा नोडल प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला,वार्ड प्रभारी रामकरण यादव ,सावित्री देवी साहू,राजकुमार,रोशन दुबे तथा योगेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे ।