
फतेहपुर : तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट द्वारा हाथों में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया तथा ज्ञापन सौंपकर सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की गई और चेतावनी दी गई कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे और किसानों की समस्याएं हल नहीं कु जाएंगी तब तक इसी प्रकार के प्रदर्शन किसान यूनियन के लोग करते रहेंगे ।
आज बुधवार को खजुहा ब्लाक क्षेत्र के सेलावन गांव में तीनों कृषि कानूनों के विरोध में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुटके प्रयागराज मंडल के प्रवक्ता अशोक उत्तम के नेतृत्व में हाथों में काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार से मांग की गई कि तीनों कृषि कानून वापस लिए जाएं वरना भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के लोग लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे ।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट द्वारा खजुहा चौकी इंचार्ज विद्या प्रकाश सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा गया । जिसमें केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग की गई ।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के तहसील उपाध्यक्ष रमाशंकर सूर्यवंशी ब्लॉक उपाध्यक्ष खजुहा राकेश कुशवाहा तथा अजीत गुप्ता हरिपाल रामचंद्र देवनारायण भूरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
वहीं दूसरी ओर मलवां ब्लॉक क्षेत्र के बैरमपुर गांव में भी भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के लोगों ने हाथों में काले झंडे लेकर तीनों कृषि कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया ।
इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयता वादी गुट के मलवां ब्लाक अध्यक्ष मोईद अहमद, तहसील उपाध्यक्ष मशीन हुसैन नकवी तथा सोनू,सूरजदीन,जय सिंह,राम सागर सोनकर आदि लोग मौजूद रहे ।