
जहानाबाद-फतेहपुर : नगर पंचायत कोडा जहानाबाद परिसर में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जेपी वर्मा द्वारा एक शिविर लगाकर लोगों को जहां कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने और सतर्कता बरतने की सलाह दिया । वही लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ० जेपी वर्मा ने नगर पंचायत में कार्यरत कर्मियों को वैक्सीन लगाने हेतु प्रेरित किया और वैक्सीन से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया ।
उन्होंने सभी नगर पंचायत कर्मियों से गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करने मास्क लगाने वह सामाजिक दूरी बनाए रखने के प्रति भी आह्वान किया ।
इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी कुलवंत सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि आरिफ उर्फ गुड्डू सेठ, लिपिक राघवेंद्र सिंह, डॉक्टर डीडी वर्मा,डॉ० राजेंद्र कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे ।