
फतेहपुर । आज सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) वर्ष 2022-23 योजना के अन्तर्गत एक्सपोजर विजिट विद इन स्टेट के क्रियान्वयन हेतु 32 कृषको के एक दल को 05 दिवसीय भ्रमण हेतु आज से 18 फरवरी 2023 तक राष्ट्रीय वानस्पितिक अनुसंधान संस्थान लखनऊ ,केन्द्रीय औषधि एवं सगन्ध पौध संस्थान लखनऊ,राजकीय औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र मलिहाबाद लखनऊ एवं केन्द्रीय उपोषण बागवानी संस्थान,रहमान खेड़ा लखनऊ सुनील कुमार, स0उ0नि० कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी फतेहपुर के नेतृत्व में जिला विकास अधिकारी महोदय द्वारा बस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया ।
उक्त भ्रमण कार्यक्रम के माध्यम से कृषकों को औद्यानिक फसलों की अच्छी पैदावार करने हेतु आधुनिक संसाधनों का प्रयोग किये जाने एवं प्रक्षेत्र में नवीनतम तकनीकि के माध्यम से खेती करने की उपयोगिता की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी ।
इस अवसर पर जिला उद्यान अधिकारी फतेहपुर,श्री धर्मेन्द्र सिंह,योजना प्रभारी,श्री शब्बीर हुसेन कार्य प्रभारी,प्रगतिशील कृषक श्री दुर्गेश कुमार सिंह ,श्री शिवम एवं अन्य कृषक उपस्थित रहे ।