
फतेहपुर । श्री साहब यादव जिला कार्यक्रम अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि कि बाल विकास परियोजना तेलियानी व भिटौरा में पोषण किट वितरण का कार्यक्रम सांसद फतेहपुर/राज्यमंत्री भारत सरकार के कर कमलों द्वारा 15 फरवरी 2023 को होना था किन्तु अपरिहार्य कारणों से बाल विकास परियोजना तेलियानी का उक्त कार्यक्रम रद कर दिया गया है एवं बाल विकास परियोजना भिटौरा का कार्यक्रम पूर्व निर्धारित तिथि 15 फरवरी 2023 को ही अपराह्न 3:00 बजे किया जाएगा ।