
फतेहपुर । अस्थायी/स्थायी गौआश्रय स्थलों के निर्माण तथा संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
जनपद में स्थायी/अस्थायी गौआश्रय स्थल में निर्माण कार्य व व्यवस्थाओं से सम्बंधित पीपीटी के माध्यम से खंड विकास अधिकारियों ने अवगत कराया ।
उन्होंने कहा कि प्रभारी पशुचिकित्सा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पड़ने वाले गौवंशीय/महीशवंशीय का ईयर टैगिंग कितना हो चुका कि रिपोर्ट उपलब्ध कराए ।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सभी की रिपोर्ट संकलित कर रिपोर्ट से अवगत कराए साथ ही शत प्रतिशत ईयर टैगिंग का कार्य पूरा कराए । उन्होंने कहा कि यू0पी0 गौआश्रय पोर्टल में गौवंशो से सम्बंधित सभी बिन्दुओ को फीड कराया जाय और जिन अधिकारियों/कर्मचारियों को पोर्टल में लॉगिन करना है वह समय समय पर लॉगिन करते रहे ।
मुख्यमंत्री सहभागिता योजनांतर्गत जरूरतमंदों को दुधारू गाय उपलब्ध कराए साथ ही दिए गए दुधारू गाय के भरण पोषण/देखरेख के लिए जो भुगतान देना बांकी है । उसकी कार्यवाही पूरी करते हुए भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाय ।
उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील क्षेत्र में गौआश्रय की बैठक कर गौवंशो की व्यवस्थाओं को सही रखे । साथ ही नायब तहसीलदार का रोस्टर बनाकर गौ आश्रय स्थलों का निरीक्षण कराये। गौवंशो के लिए खाली पड़ी जमीनों पर पशुचर जमीन पर हरे चारे की बुआई करायी जाय ।
उन्होंने गौवंशो के भरण पोषण के लिए चुनी चोकर,पशुआहार ,भूषा,दाना,हरा चारा की जानकारी ली ।
उन्होंने कहा कि गौवंशो की व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की शिथिलता/लापरवाही क्षम्य नही होगी ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल,अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री धीरेन्द्र प्रताप,उपजिलाधिकारी सदर श्री नन्दप्रकाश मौर्या,खागा श्री मनीष कुमार,बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा,जिला विकास अधिकारी श्री प्रमोद सिंह,जिला सूचना अधिकारी श्री आर0एस0 वर्मा,मुख्य पशुचिकित्साधिकारी ,समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।