
फतेहपुर : ओवरटेक के प्रयास पर ट्रक ने दो बाईकों को टक्कर मार दिया । जिससे मौके पर ही दो युवकों की दर्दनाक मौत मौत हो गई । जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।
कस्बा जहानाबाद के मोहल्ला गढ़ी के समीप एक अज्ञात ट्रक ने कस्बे के व्यस्ततम बाजार के बीच दो बाइकों को ओवरटेक कर निकलने के प्रयास में बाइक सवारों को टक्कर मार दी जिसमें एक बाइक में सवार सूरज पुत्र रामकिशन तथा दीपक पुत्र बसंत लाल निवासी ग्राम दहेली थाना बिठूर कानपुर नगर की मौके में ही दर्दनाक मौत हो गई ।
वहीं कस्बा जहानाबाद निवासी शमशाद पुत्र इददू निवासी मोहल्ला मलिकपुर गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस मौके पर पहुंच,तीनों को अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने सूरज तथा दीपक को मृत घोषित करार दिया । वहीं घायल शमशाद पुत्र की गंभीर हालत देख उसे रेफर कर दिया । पुलिस ने मृतकों को शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।