
जहानाबाद-फतेहपुर : कस्बा जहानाबाद में आयोजित एस पी एल क्रिकेट टूर्नामेंट में दो क्रिकेट टीमों के बीच आज उद्घाटन मुकाबला हुआ । इसमें दो टीमें क्वालिटी क्रिकेट क्लब औरंगाबाद व बेस्ट नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ । इस टूर्नामेंट का आयोजन अकील खान ने किया ।
क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए सभासद रिजवान कुरैशी ने अपने संबोधन में कहा कि आज युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की आवश्यकता है । इसी के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन करने वाले लोग बधाई के पात्र हैं ।
उन्होंने कहा कि पारंपरिक खेलों से जहां प्रतिभाओं को निखारा जा सकता है । वहीं युवक और युवतियों के स्वास्थ्य की दृष्टि से भी खेल उपयोगी हैं । खेलों से आपसी भाईचारा को भी बढ़ावा मिलता है । जिसके लिए खेलों को प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए और समय-समय पर इनके आयोजकों को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए ।
इस उद्घाटन मौके पर सभासद रिजवान कुरैशी के साथ अतीक अहमद, छोटू राइन,मोहम्मद ताहिर,कफील खान,अनीश खान आदि मौजूद रहे ।