
फतेहपुर : थाना बकेवर क्षेत्र के ग्राम कश्मीरीपुर मोड़ हाईवे में आ रही एक कार ने सामने से आकर टक्कर मारा । जिससे बाइक सवार महिला पूनम व उसका चचेरा भाई सरदार गंभीर रूप से घायल हो गएन।
थाना बकेवर को दी गई तहरीर में हजरतपुर ठठराही बिंदकी निवासी जितेंद्र कोरी पुत्र श्रीराम कोरी ने बताया है कि आज उसकी बुआ पूनम पुत्री राजू कोरी निवासी महरहा थाना कल्याणपुर वह चचेरा भाई सरदार पुत्र राजेंद्र निवासी माधवपुर जहानाबाद से बिंदकी की ओर आ रहा था । कश्मीरीपुर मोड के पास जैसे ही आया सामने से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दिया । जिससे गिरकर दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । तहरीर में यह भी बताया गया है कि पूनम के सिर में गंभीर चोटें आई हैं । जिसका इलाज कानपुर के पनेशिया हॉस्पिटल में किया जा रहा है ।
वही उसके चचेरे भाई सरदार के हाथ में भी फैक्चर हो गया है । दुर्घटना के बाद कार चालक कार लेकर फरार हो गया ।