
किराड़ी-दिल्ली : विधानसभा किराड़ी के इंद्र एनक्लेव फेस फर्स्ट के वार्ड 40 में श्री राम चौक एवं प्रधान अमित यादव की टीम ने आज जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच जाकर उनकी दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ मास्क हैंड सेनीटाइजर आदि का वितरण किया ।
किराड़ी प्रधान अमित यादव उनकी सहयोगी संस्था साडे ने आज किराड़ी विधानसभा के इंदर एंक्लेव फेस फर्स्ट वार्ड 40 निठारी में गरीब व जरूरतमंद परिवारों के बीच अपनी टीम के साथ पहुंचे और उन्हें ड्राई राशन किट,मास्क व हैंड सैनिटाइजर वितरित कर कोरोनावायरस के प्रति सचेत रहने की अपील किया और अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने व सामाजिक दूरी बनाए रखने को कहा ।
श्री अमित यादव की टीम में सरोज चौधरी वत्स,विवेक जा, प्रधान मनोज राय ,मोनू यादव ,शुभ नारायण सिंह ,दीपक जैसवाल,दीपक यादव,विक्की पाठक आदि शामिल रहे ।