फतेहपुर : अकबरपुर नसीरपुर के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अमरीश उर्फ विनय भौकाली ने गांव में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान किए जाने की मांग जिला प्रशासन से की है ।
उनका कहना है कि जब तक गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रसार नहीं किया जाएगा । तब तक संक्रामक बीमारियों पर लगाम लगाना संभव नहीं होगा । बरसात के दिनों में जहां संक्रामक बीमारियां फैलती हैं । वही अभी कोरोना का संक्रमण बना हुआ है । ऐसे में जहां गांव को स्वच्छ साफ रखने की जरूरत है । वहीं हर गांव में एक चिकित्सक का होना बहुत ही आवश्यक है ।
जिला पंचायत सदस्य अमरीश उर्फ विनय भौकाली ने जिला प्रशासन से कहा है कि गांव में गठित निगरानी समितियों को और अधिक अधिकार दिए जा जाए । जिससे वह अपनी भूमिकाओं का ठीक से निर्वहन कर सकें ।
उन्होंने यह भी कहा कि गांव में स्वास्थ्य सेवाओं का पूरी तरह से अभाव है । इस अभाव को दूर करने के लिए हर गांव में एक चिकित्सक की तैनाती व उप स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को बहाल किए जाने की जरूरत है । जिससे ग्रामीणों को बीमारियों से बचाया जा सके और एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके ।
