
बिन्दकी-फतेहपुर : आज पंडित जवाहरलाल नेहरु की 57वीं पुण्यतिथि के मौके पर जिला मीडिया प्रभारी कांग्रेस विवेक मिश्रा के नेतृत्व में कांग्रेसी जनों ने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनकी नीतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला ।
इस मौके पर विवेक मिश्र ने कहां कि पंडित जवाहरलाल नेहरू जी आधुनिक भारत के रचयिता और स्वतंत्र भारत देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे ।
उन्होंने इस देश के लिए अपनी 80% संपत्ति दान कर दी थी । पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से अगाध प्रेम था और बच्चे भी उन्हें बहुत प्यार करते थे । यही वजह है बच्चे पंडित जवाहरलाल नेहरू को चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे ।
इस मौके पर विवेक मिश्रा,सेवादल के नगर अध्यक्ष सैम्बल जैकब,पायस रत्नम,रमेश यादव,आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुनेन्द्र तिवारी, निरंजन श्रीवास्तव ,हुसैन जैदी,राहुल गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ।