
फतेहपुर : सचिवालय भवन में सुजानपुर ग्राम पंचायत की पहली बैठक सम्पन्न हुई ।
सुजानपुर गांव में प्रधान का चार्ज लेकर हेमलता पटेल नें सदस्यों के साथ की बैठक,विकास कार्यों पर जोर देने के लिए दिए आदेश ।
सचिवालय भवन का हाल बयां करते छलका नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान हेमलता पटेल का दर्द, पिछले ग्राम प्रधानी कार्यकाल 2010 से 2015 के दौरान हेमलता पटेल के प्रयास से सचिवालय भवन का हुआ था निर्माण ।
पांच वर्ष बाद पुनः ग्राम सचिवालय भवन के दिन बहुरे ।
पिछले पांच वर्षों में एक भी मीटिंग के लिए सचिवालय भवन तरसा, नहीं हुई कोई मीटिंग सचिवालय भवन में ।
जिम्मेदारों नें शासन द्वारा जनता को समर्पित बहुउद्देश्यीय बिल्डिंग की देखभाल करना मुनासिब नहीं समझा, लापरवाही के कारण अत्यंत जर्ज़र स्थिति में पहुँची चौदह लाख की लागत से निर्मित सरकारी बिल्डिंग ।
शासन के निर्देश पर प्रदेश में गुरुवार को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक के आयोजन के क्रम में ब्लाक बहुआ के सुजानपुर में भी पहली बैठक का आयोजन ग्राम सचिवालय भवन में किया गया जहाँ ग्राम प्रधान हेमलता पटेल सहित ग्राम पंचायत के सदस्य व ग्राम सचिव प्रमुखता से मौजूद रहे एवं गाँव के सर्वांगीण विकास का लक्ष्य रखते हुए अध्यक्ष व सदस्यों सहित छः समितियो का गठन किया गया । प्रत्येक समिति में अध्यक्ष के साथ छः सदस्य सम्मिलित किये गए और गांव की सरकार का गठन सफलता पूर्वक सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ और इसी के साथ ही अब गांव में औपचारिक तरीके से कामकाज शुरू हो जायेंगे । हेमलता पटेल नें गांव के सर्वांगीण विकास व गरीबों को उनका अधिकार एवं न्याय दिलाने हेतु दृढ़संकल्पित होकर प्रतिबद्धता जाहिर की ।
इसके साथ ही पांच वर्ष बाद सचिवालय भवन में सम्पन्न हुई बैठक के बाद प्रधान हेमलता पटेल नें जर्ज़र सचिवालय भवन के हालत बयां किया इस दौरान उनकी आँखे नम हो गईं । जिम्मेदारों द्वारा बेपरवाही के कारण हेमलता पटेल के कार्यकाल के दौरान बना सचिवालय भवन जर्ज़र स्थिति में पहुंच चुका है । पिछले पांच वर्षो में सचिवालय में कोई भी मीटिंग नहीं की गई ।
गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष व नवनिर्वाचित प्रधान हेमलता पटेल नें कहा कि ब्लाक में कई बार इस बात को लेकर प्रदर्शन किये,ज्ञापन दिए ब्लाक प्रशासन को अवगत कराया परन्तु तब भी स्थितियां जस की तस बनी रहीं । अब वह पुनः ग्राम प्रधान बन चुकी हैं तो अब सचिवालय भवन का जीर्णोद्धार करायेंगी और इसके लिए उन्होंने प्रशासन से सहयोग की अपील की ।
इस दौरान प्रधान हेमलता पटेल,सेक्रेटरी मनमोहन,पूर्व प्रधान, ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सदस्यगण,स्थानीय लोगों में गोपाल,जैकी,निर्भय,हर्षित पटेल,दीपक,रमेश,राजू,योगेंद्र, उर्मिला ,सुमन, प्रीती, राजरानी, अनीता, कमला आदि लोग मौजूद रहे ।