
बिन्दकी-फतेहपुर : अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से एक ही बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए ।
दुर्घटना के बाद हल्का मचरा गंभीर घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार को नगर के निकट महा रहा रोड पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार बबलू उम्र 30 वर्ष पुत्र देवीदीन निवासी महरहा थाना कल्याणपुर तथा छोटू उम्र 20 वर्ष पुत्र राजबहादुर निवासी काजी खेड़ा कोतवाली बिंदकी गंभीर रूप से घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा । दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।