
अमौली-फतेहपुर : अमौली विकासखंड के मंगलपुर टिकौली गांव में आज ग्रामीण संसद की पहली नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शिरशिज मोहन की अध्यक्षता में बैठक हुई ।
इस बैठक में नवनिर्वाचित संसद प्रधान,सदस्य व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए ।
ग्रामीण संसद की आज हुई बैठक में ग्राम विकास की विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के साथ ही समितियों का गठन किया गया । जिसमें जल प्रबंधन समिति शिक्षा समिति, स्वच्छता समिति आदि समितियों का गठन किया गया और चुने गए सदस्यों को उनके जिम्मेदारियों को निर्वहन करने सीख देते हुए ग्राम विकास स्वच्छता के लिए प्रेरित किया ।
निगरानी समितियों के गठन पर सफाई,पेय जल,जल निकासी ,शिक्षा,भूमि प्रबंधन पर विशेष जोर दिया गया ।
इन समितियों के लिए चुने गए सदस्यों ने अपने कार्य को अंजाम देने की की शपथ ली और कहा कि वह निष्ठा पूर्वक अपने पदों का निर्वहन करेंगे ।
बैठक में ग्राम प्रधान शिरशिज मोहन,सेक्रेटरी,पंचायत मित्र चुने गए ग्राम सभा सदस्य व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे और नवनिर्वाचित सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और अपेक्षा की कि वह अपने कार्य में सफल होंगे ।