
खागा-फतेहपुर : ऐरांया विकास खण्ड की ग्राम पंचायत बबुल्लापुर में उप जिलाधिकारी ने अपने मातहतों के साथ निगरानी समिति की बैठक ली । जिसमें कोरोना महामारी से बचने के लिए ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई ।
बबुल्लापुर ग्राम पंचायत में आयोजित निगरानी समिति की बैठक में उप जिला अधिकारी प्रहलाद सिंह ने कोरोना महामारी से बचने के लिए साफ सफाई के साथ-साथ उपचार के बारे में भी जानकारी दी ।
उन्होंने बताया कि यदि कोई आवश्यक कार्य न हो तो घर से बाहर न निकले । अगर बहुत जरूरी कोई कार्य पड़ता है तो घर से बाहर निकलने के पहले मास्क का प्रयोग जरूर करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें । उन्होंने गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से कहा कि गांव की गलियों के साफ-सफाई नियमित होना चाहिए जिससे किसी प्रकार का कोई संक्रमण न हो संक्रमण से बचने के लिए अपने घर को भी साफ सुथरा रखना चाहिए ।
साथ ही घर के आसपास किसी प्रकार की गंदगी न होने दें जिससे मच्छरों का प्रकोप भी न बढे़ । उप जिलाधिकारी ने गांव के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर कहा कि जिन ग्रामीणों द्वारा रास्ते में अतिक्रमण किया गया है । उस अतिक्रमण को अपनी स्वेच्छा से हटा दें । ताकि आने-जाने वाले ग्रामीणों के साथ आपने लोगों को निकलने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो उन्होंने बताया कि टीकाकरण अभियान तेजी से शासन के निर्देश पर चलाया जा रहा है और आशा बहू,आंगनबाड़ी कार्यकत्री घर घर जाकर प्रचार के साथ बीमारी से ग्रसित लोगों की सूचना भी तहसील मुख्यालय में उपलब्ध करा रही हैं ।
यदि कोई व्यक्ति बीमारी से ग्रसित है तो उसको स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवा भी उपलब्ध कराई जा रही है और बीमारी से ग्रसित व्यक्ति का समुचित उपचार भी किया जा रहा है । इस मौके पर तहसीलदार गणेश सिंह ,सहायक खण्ड विकास अधिकारी संजय कुमार श्रीवास्तव,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मकरंद मिश्रा,निवर्तमान ग्राम प्रधान फूल सिंह व वर्तमान प्रधान शकीला बानो के प्रतिनिधि,आशा बहू, आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा लेखपाल गांव के भ्रमण के दौरान मौजूद रहे ।