
कानपुर । भारतीय सेना की 137 सीईटीएफ टी ए बटालियन 39 गोरखा राइफल गंगा टास्क फोर्स ने उन्नाव निगम स्थित ग्राम पंचायत लोदडा सरवागर के ग्राम खन्नापुरवा कानपूर नगर में गंगा स्वच्छता के लिए जन जागृत अभियान चलाया ।
इस अवसर पर ग्राम के मुख्अतिति प्रधान छवीनाथ निषाद, ग्राम के सदस्य सुशिला देवी,महेश यादव,पप्पु निषाद उपस्थित रहे इस समय गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार समरजीत सिंह और अन्य 10 जवान मौजूद रहे गंगा टास्क फोर्स के कमान अधिकारी कर्नल वेद व्रत वैद्य दिशा निर्देशन पर गंगा सफाई की जागरूकता अभियान घाट स्वच्छता पौधरोपण विगत 4 सालों से चलाया जा रहा है ।
इस अवसर पर ग्राम में गंगा तट पर समस्त ग्रामीण ग्राम वासियों को एकत्रित करके गंगा को साफ रखने के लिए प्रेरित किया और सभी को गंगा संकल्प दिया गया । इस कार्यक्रम में कटरी खन्नापुरवा ग्राम के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । गांव के प्रधान छवीनाथ निषाद ने गांव वालों को गंगा को साफ रखने के लिए हिदायत दिये और प्रेरित किया ।