
फतेहपुर । विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी (वित्त/रा०) श्री विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन “विकास भवन सभागार में किया गया । उप कृषि निर्देशक द्वारा बैठक का संचालन करते हुए पूर्व बैठक में कृषकों द्वारा की गयी शिकायतों का अनुपालन न उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में विद्युत विभाग एवं सिंचाई विभाग को आवश्यक कार्यवाही करते हुए तत्काल समस्या के निदान हेतु निर्देश दिये गये ।
सर्व प्रथम विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान श्री सत्यप्रकाश तिवारी निवासी ग्राम बिलन्दा फतेहपुर द्वारा अपने नलकूप के विद्युत बिल को सही कराये जाने की मांग की गयी श्री संजय शुक्ला,ब्लॉक अध्यक्ष अमौली द्वारा डिपरूया पावर हाउस से लेकर देवरी बुर्जुग तक के जर्जर तार के साथ विद्युत खम्भों को बदलने की मांग की गयी ।
श्री प्रीतम सिंह जिला महासचिव फतेहपुर द्वारा बनरसी विद्युत लाइन के ओवरलोड समस्या के निदान की मांग की गयी । श्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह युवा ब्लॉक अध्यक्ष मलवां द्वारा ग्राम कीकापुर के अन्दर फैली विद्युत लाइन जो अत्यन्त जर्जर है ।इसको सही कराये जाने की मांग की गयी ।
श्री शिवधेश कुमार मौर्या ब्लॉक महामंत्री हसवा द्वारा थरियांव पावर हाउस के मण्डासराय फीडर में संविदा कर्मी श्री मदन सिंह द्वारा अवैध वसूली को रोकने एवं उक्त विद्युत लाइन के जर्जर तारों को बदलने का अनुरोध किया गया ।
श्री बीरेन्द्र शिवहरे निवासी ग्राम सुरियानी द्वारा वर्तमान समय में बोर्ड परीक्षा के दृष्टिगत विद्युत कटौती को न किये जाने की मांग की गयी ।
श्री फूलचन्द्र पुत्र श्री मेडालाल निवासी ग्राम विदौरा पोस्ट दुगरेई ब्लाक तेलियानी द्वारा निजी नलकूप के विद्युत बिल को सही कराये जाने की मांग की गयी । अपर जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त सभी समस्याओं को गम्भीरता से लेते समस्या के निदान हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया गया ।
श्री रामकरन सिंह ग्राम अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन द्वारा 112 एफ०जी० राजकीय नलकूप जो ग्राम बेर्राव में स्थापित है । वह विगत 06 वर्ष से खराब है को सही कराये जाने की मांग की ।
श्री मोतीलाल शास्त्री निवासी ग्राम डींघ ब्लाक मलवां द्वारा 184 बी०जी० राजकीय नलकूप में पाइप लाइन डालने की माँग की गयी । अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या के निदान हेतु अधिशाषी अभियन्ता नलकूप को निर्देशित किया गया ।
श्री संजय शुक्ला ब्लॉक अध्यक्ष अमौली द्वारा मिर्ज़ापुर (जहानाबाद) से सिजीली माइनर में जलापूर्ति कराये जाने की मांग की गयी ।
अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या के निदान हेतु अधिशाषी अभियन्ता सिंचाई खण्ड को निर्देशित किया गया । श्री नरेन्द्र यादव “सुल्तान” वरिष्ठ उपाध्यक्ष तहसील सदर फतेहपुर द्वारा ग्राम पंचायत बेराड़ी में निर्मित हो रहे स्वास्थ्य उपकेन्द्र की गुणवत्ता खराब होने एवं मानक के अनुरूप अवर अभियन्ता द्वारा न बनाये जाने की शिकायत की गयी ।
अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्या के निदान हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को किसी अन्य तकनीकी अधिकारी द्वारा जाँच कर आवश्यक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये ।
श्री शिवधेश कुमार मौर्या,ब्लॉक महामंत्री भारतीय किसान यूनियन हसवों द्वारा ग्राम सीतापुर मजरे रामपुर थरियांव में स्थापित गौशाला के पशुओं को आये दिन छोड़ दिये जाने की शिकायत की गयी अपर जिलाधिकारी महोदय द्वारा तत्काल समस्या के निदान हेतु मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये गये ।
श्री जयकृष्ण द्विवेदी,ब्लॉक अध्यक्ष मलवां द्वारा बैंक आफ बडौदा की शाखा कोटिया के एकमात्र कर्मचारी होने तथा ब्रान्च मैनेजर के फील्ड पर चले जाने से बैंक का कार्य प्रभावित होने के सम्बन्ध में किसी अन्य कर्मचारियों की तैनाती की माँग की गयी । अपर जिलाधिकारी द्वारा अग्रणी जिला प्रबन्धक को तत्काल समस्या का निदान किये जाने के निर्देश दिये गये ।
श्री राज कुमार सिंह गौतम,जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन द्वारा नहर,नलकूप एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों को समन्वय स्थापित करते हुए निर्वाध नहर जलापूर्ति के साथ- साथ रबी अभियान के दृष्टिगत निर्वाध विद्युत आपूर्ति करने की मांग की गयी तथा किसान दिवस में कृषकों द्वारा प्राप्त शिकायतों का विभागाध्यक्षों से अनुरोध किया गया कि निर्धारित समयान्तर्गत उन शिकायतों का निस्तारण कर दिया जाए ।
अपर जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षों को कृषकों की शिकायतों का गुणवत्ता परख निस्तारण करने तथा जिन प्रकरणों पर कृषको के द्वारा लगातार शिकायतें किसान दिवस में प्राप्त हो रही है । उनका त्वरित निराकरण कराये जाने के निर्देश दिये गये । उपस्थित समस्त अधिकारियों एवं कृषकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक को समाप्त किया गया ।
इस अवसर पर उप कृषि निदेशक,जिला कृषि अधिकारी,भूमि संरक्षण अधिकारी, ई०ई०सी०, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशाषी अभियंता सिंचाई प्रखण्ड एवं निचली गंगा नहर, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप,उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अग्रणी जिला प्रबन्धक सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं श्री राज कुमार सिंह गौतम, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन सहित कृषकगण उपस्थित हुए ।