
फतेहपुर । मुखबिर की सटीक सूचना पर पुलिस ने एक शातिर अपराधी को दो जिंदा तो शिवम के साथ गिरफ्तार कर लिया । आरोपी के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही न्यायालय में पेश किया पुलिस के अनुसार युवक के खिलाफ कई मुकदमों में शामिल था ।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की देर शाम को मुखबिर की सटीक सूचना पर खजुहा चौकी इंचार्ज धीरेंद्र कुमार पांडे अपने हमरहियों के साथ गस्त कर रहे थे ।
तभी खजुहा मुगल रोड स्थित नहर पुलिया के समीप एक युवक खड़ा दिखा तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और युवक की जामा तलाशी लेने पर 2 देसी बम बरामद हुए । पुलिस द्वारा पूछे जाने पर उसने अपना नाम सीबू उर्फ इंद्रेश उम्र 34 वर्ष मोहम्मद याकूब निवासी बाकरगंज कोड़ा जहानाबाद बताया पुलिस ने आरोपी शिबू खान उर्फ इंद्रेश के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया । पुलिस के अनुसार युवक के खिलाफ चोरी के कई मामले शामिल होने का मामला दर्ज बताया है ।