
फतेहपुर । जिला उद्यान अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत दो दिवसीय कृषको के प्रशिक्षण का आयोजन आज कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव फतेहपुर में किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्यान अधिकारी श्री श्याम सिंह द्वारा करते हुए कृषकों का अभिनन्दन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने एवं अनुदान प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया ।
डॉ० पृथ्वीपाल वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव द्वारा कृषको को सरकार की मंशानुसार सब्जी एवं फलो की फसलों को जैविक कीटनाशक,जौविक जिंक व जैविक खाद से करने तथा जैविक खाद तैयार करने की जानकारी विस्तार से दी गयी ।
धर्मेंद्र सिंह योजना प्रभारी द्वारा कृषकों को अगेती सब्जियों की खेती करने की जानकारी देते हुए आय में बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया गया । किसानों को कहा गया कि नर्सरी को लोटनल पॉली हाऊस या एक्सीलेन्स सेन्टर से पौध तैयार कर समय से एक माह पूर्व ही रोपित कर लें जिससे कि बाजार में पहले पहुँचने से कीमत अच्छी प्राप्त होती है ।
डॉ० संजय पाण्डेय वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव द्वारा कृषको को फल वाली फसलों के साथ पशुपालन,पशु सुरक्षा रख रखाव व कृषकों को के०सी०सी के बारे में विस्तार से बताया गया ।
डॉ० साधना वैश्य वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र थरियाव द्वारा किसान भाई को फलों एवं सब्जियों का प्रसंस्करण कर अधिक आय प्राप्त करने हेतु जानकारी प्रदान की गयी ।
डॉ० अरविन्द कुमार सिंह वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव द्वारा कृषको को गुणवत्ता परक औद्यानिक खेती करने का सुझाव दिया गया ।
कार्य प्रभारी शब्बीर हुसेन द्वारा कृषकों को प्रक्षेत्र में बीज उत्पादन हेतु मटर,धनिया,मेथी,आलू आदि बुवाई से पहले बीज का शोधन करने तथा अपने प्रक्षेत्र पर प्रति एकड़ एक किलो ग्राम टाइको डर्मा से भूमि का शोधन करने की एवं बीज का चयन एफ वन या ब्रीडर बीज खरीद कर बोये ।
जिसका प्रमाणीकरण कराने हेतु रजिस्ट्रेशन कराकर सटीफाइड बीज उत्पादन करने से कृषको को गुणवत्ता युक्त बीज मिलने तथा आमदनी दोगुना करने का सुझाव दिया गया ।
इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक श्री निम्बू लाल,श्री कृष्ण पाल,श्री लवकुश त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे ।