
कानपुर । सरसौल स्थित प्राचीन शिव मंदिर नन्देश्वर धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर दर्शन-पूजन के लिए पहुंचने वाले शिवभक्तों की सुरक्षा और आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के लिए डीसीपी पूर्वी शिवाजी शुक्ला ने निरीक्षण किया ।
उन्होंने मंदिर परिसर के साथ ही पैदल मार्ग व पार्किंग स्थल का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने मेला कमेटी और पुलिस अधिकारियों को पर्व से पहले व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए । इस दौरान उन्होंने पहले भगवान भोलेनाथ के दर्शन किया । इसके बाद वह मंदिर परिसर के निरीक्षण के लिए निकल गए । महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए पुलिसकर्मियों को आवश्यक इंतजाम जुटाने के निर्देश दिए । इस दौरान मंदिर के आसपास बनी पार्किंग का जायजा भी लिया । पुलिस अधिकारियों को शिवभक्तों के लिए पार्किंग और पैदल मार्ग पर शिवभक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।