
फतेहपुर । दिव्यांग बेरोजगारों के लिए 25 मार्च को आयोजित होगा रोजगार मेला ।
यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि जनपद फतेहपुर में दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा मॉडल कॅरियर सेन्टर के सौजन्य से नेशनल कॅरियर सर्विसेज(दिव्यांग) ,श्रम सेवायोजन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25 मार्च 2023 को सेवायोजन कार्यालय परिसर में दिव्यांगों हेतु रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है ।
रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु दिव्यांग अभ्यार्थियों का ncs.gov.in पोर्टल पर पंजीयन भी किया जाना है । समस्त इच्छुक शिक्षित दिव्यांग अभ्यार्थी किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय जिला सेवायोजन फतेहपुर में आकर अथवा दूरभाष संख्या 05180-298602 पर सम्पर्क करें । इस हेतु अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा ।