
बकेवर/फतेहपुर । पति द्वारा शराब के नशे में झगड़ा करने से झुब्ध महिला ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर नहर पुल के समीप लगभग 47 वर्षीय एक महिला ने जामुन के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया ।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया ।
जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के पधारा गांव की मंजू पति राकेश उम्र लगभग 45 वर्ष होली के दिन शाम लगभग 5:00 बजे घर से गायब हुई थी । जिसके 3 पुत्र सर्वेश शैलेंद्र परवेश हैं ।
पुत्र ने बताया कि मां की खोज रात भर की गई और सुबह पता चला कि जामुन के पेड़ में मंजू ने फांसी लगा लिया । राकेश से होली के दिन शराब के नशे में मृतक पत्नी मंजू महिला से कहासुनी हो गई थी । तभी महिला नाराज होकर घर से निकल आई और शाहजहांपुर नहर पुल के समीप विनोद उत्तम की शंकर बगिया में जामुन के पेड़ में साड़ी से फांसी लगा लिया ।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची बकेवर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है ।
थाना प्रभारी गिरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । घटना की जांच की जा रही है । आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी ।