
फतेहपुर । जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द0 अधिकारी, फतेहपुर ने बताया कि महानिदेशक, प्रा०र0द0/ वि०द० एवं युवा कल्याण, उ०प्र० लखनऊ के पत्र संख्या- 3875 / चार 26/पी०आर०डी०/2022 दिनांक 2 मार्च 2023 द्वारा प्रान्तीय रक्षक दल में वैध रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किये गये पीआरडी स्वयंसेवकों को डाटा फीडिंग हेतु अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए अंतिम रूप से 31 मार्च 2023 तक का समय प्रदान किया गया है ।
तत्क्रम में जनपद के प्रान्तीय रक्षक दल में वैध रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किये गये समस्त पी०आर०डी० स्वयंसेवकों को सूचित किया जाता है कि डाटा फीडिंग हेतु अवशेष फाइल/ अभिलेखों को 31 मार्च 2023 तक कार्यालय में उपलब्ध करा दें अन्यथा की दशा में उक्त तिथि तक यदि किसी भी पी०आर०डी० स्वयंसेवकों द्वारा वांछित सही अभिलेख उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उन्हें अब अवसर नहीं प्रदान किया जायेगा तथा उन्हें प्रान्तीय रक्षक दल से पृथक माना जायेगा ।