
फतेहपुर । मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत निःशुल्क कोचिंग का संचालन 01 अप्रैल से बिन्दकी के पं. सोहन लाल द्विवेदी स्मारक वाचनालय में शुरू होगा ।
यह जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु निःशुल्क कोचिंग का संचालन 01 अप्रैल 2023 से स्वं पं० सोहन लाल द्विवेदी स्मारक वाचनालय (रामलीला मैदान) बिन्दकी फतेहपुर में उपकेन्द्र के रूप में संचालन किया जाना है । जिसमें यू०पी०एस०सी / यू०पी०पी०एस०सी०,एन०डी०ए०/सी०डी०एस०,नीट एवं जेईई कक्षायें संचालित की जायेगी ।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2023 निःशुल्क कोचिंग प्रवेश हेतु कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अभ्युदय प्रवेश 2023 हेतु आवेदन आरम्भ आज से और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 मार्च 2023 ।
उक्त प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु इच्छुक अभ्यार्थी आवेदन पत्र किसी भी कार्य दिवस में समय प्रातः 10 बजे से सायं 04 बजे तक जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय फतेहपुर, श्री शिवभवन मौर्या आर. के. बाबू तहसील बिन्दकी से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है तथा 24 मार्च 2023 के सायं 04 बजे तक आवेदन पत्र पूर्ण करते हुये समस्त अभिलेखों सहित उपरोक्त कार्यालय/तहसील बिन्दकी में जमा कर सकते है ।
उक्त तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेगे ।