
फतेहपुर । बहुआ विकास खंड के शाह मे आयोजित जैविक किसान मेला मे किसानो को जैविक खेती अपनाने पर जोर दिया गया । उप कृषि निदेशक राम मिलन सिंह परिहार के निर्देशन मे ईश एग्रीटेक प्रा.लि.क. इंदौर व कृषि विभाग के संयुक्त नेतृत्व मे आयोजित मेले मे केवीके थरियाव के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने कहा जैविक खेती से उन्नतशील खेती कर समृद्ध हो सकते है । मोटे अनाजो का उत्पादन करे जैविक खाद का उपयोग कर अपनी आय ने वृद्धि कर सकते है ।
सेवानिवृत्त कृषि वैज्ञानिक डॉ० शिव मंगल सिंह नोडल रंजीत कुमार कनौजिया डॉ० संजय कुमार पांडेय ने किसानो को जैविक खेती करने के गुरु सिखाये ।
प्रगतिशील किसान वीरेंद्र यादव को सम्मानित किया गया ।संचालन आलोक गौड़ ने किया । प्रोजेक्ट हेड शुद्धात्म जैन के निर्देशन मे किया गया ।
इस मौके पर प्रोजेक्ट क्वार्डिनेटर जितेंद्र सिंह,अनिल मिश्रा रहे ।