
बिन्दकी/फतेहपुर । नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा उत्सव_2023 का आयोजन कुंवरपुर रोड बिंदकी स्थित अभय प्रताप डिग्री कॉलेज में किया गया । आयोजन में युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने बैनर में अपना नाम न देख उन्होंने अपने संबोधन में ही इस बात पर नाराज़गी का इजहार किया ।
बिधायक राजेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया तो उन्हें मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित नहीं किया जाना चाहिए था । यद्यपि साध्वी जी दिल्ली में होने के कारण महोत्सव में नहीं आ सकीं ।
उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जाहिर की कि मंच पर लगे बैनर में उनका नाम गायब था । जबकि जनपद के कई अधिकारियों के नाम बैनर में अंकित थे ।
युवा महोत्सव में छात्र-छात्राओं की कई टीमों ने प्रतिभाग किया । जिसमें उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम और कई लघु नाटिकाऐं भी प्रस्तुत की । लेकिन बार-बार ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा व्यवधान उत्पन्न होने से कार्यक्रम बाधित होता रहा । इतना ही नहीं मंच पर तमाम भाजपाइयों के जमावड़े ने भी कार्यक्रम को प्रभावित किया । युवा महोत्सव न होकर जैसे भाजपा का राजनैतिक कार्यक्रम है । युवा महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया लेकिन अफरा-तफरी का माहौल कार्यक्रम की रोचकता को प्रभावित करता रहा ।
इस मौके पर जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय, जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, उपजिलाधिकारी बिंदकी अंजू वर्मा सहित विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाए मौजूद रहे ।