
बिन्दकी/फतेहपुर । नेहरू युवा केंद्र फतेहपुर के तत्वाधान में अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज बिंदकी में जिला युवा उत्सव 2023 का शुभारंभ मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक राजेन्द्र पटेल,जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय द्वारा दीप प्रज्वलित कर तथा स्वामी विवेकानंद जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया ।
कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी, पूर्व एपीए सुशील कुमार बाजपेयी,महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पूनम सिंह,उप प्राचार्य डॉ विनय शुक्ल,राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रमाधिकारी डॉ. सत्येंद्र सिंह,रायबरेली जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार,कार्यालय प्रभारी श्वेता साहू उपस्थित रहें ।
राजेन्द्र पटेल द्वारा उत्सव में उपस्थित युवाओं को अपने संबोधन के दौरान कहा कि युवा शक्ति अपनी सकारात्मक ऊर्जा के साथ इंडिया 2047 में विकसित भारत का निर्माण करेगी ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के 2047 में विकसित भारत के लिए अमृतकाल के पंच प्रण के सिद्धांत को अपनाकर युवा वर्ग को आजादी के सौवें वर्ष में भारत में विकसित भारत के रूप में परिलक्षित करना होगा । जिला परियोजना अधिकारी श्री ज्ञान प्रकाश तिवारी जी ने कहा कि युवाओं के लिए पंच प्रण के तहत विकसित भारत का निर्माण,गुलामी की हर स्तर से मुक्ति,विरासत पर गर्व,एकता एवं एकजुटता तथा नागरिक कर्तव्यों पर हमें अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा ।
डॉ. सत्येंद्र सिंह जी ने मंच संचालन करते हुए सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया । सांस्कृतिक कलाकारों ने नाटक नृत्य,गीत के द्वारा अपनी प्रतिभा को दिखाया । साथ ही विभिन्न प्रदर्शनी द्वारा युवाओं को जागरूक किया गया ।
जिला युवा अधिकारी श्री गोपेश पाण्डेय जी ने कहा कि इस युवा उत्सव 2023 कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के युवा प्रतिभाग कर रहे हैं ।
यह कार्यक्रम युवा शक्ति से जनभागीदारी-इंडिया_2047 थीम पर आधारित है ।
जिसके अंतर्गत पांच प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है । जिसमें भाषण प्रतियोगिता,पेंटिंग प्रतियोगिता,काव्य लेखन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता शामिल हैं । इन सभी प्रतियोगिताओं में 500 से अधिक युवा अपनी प्रतिभागिता दे रहे हैं ।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पूनम सिंह, एपीए सुशील कुमार बाजपेयी,अतुल द्विवेदी ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
पूरे दिन चली प्रतियोगिताओं में पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में आकांक्षा प्रथम,आसी द्वितीय तथा अर्चना दीक्षित तृतीय स्थान प्राप्त किये । इस प्रतियोगिता के निर्णायक दीक्षा शर्मा,दया शंकर एवं स्मिता सिंह रही ।
काव्य लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गौरव सिंह गौतम को ,द्वितीय स्थान अदिति तिवारी तथा तृतीय स्थान इतिका गुप्ता को प्राप्त हुआ ।
भाषण प्रतियोगिता में श्रद्धा बाजपेई प्रथम,स्वर्णिमा सिंह द्वितीय तथा विदिशा ओमर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
फोटोग्राफी प्रतियोगिता में राहुल कुमार को प्रथम स्थान,द्वितीय स्थान साक्षी को तथा तृतीय स्थान शिवानी सिंह को प्राप्त हुआ ।
इसी प्रकार सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जानवी मिश्रा ग्रुप को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान गौसिया ग्रुप तथा राधा कृष्ण ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ ।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि जहानाबाद विधायक माननीय राजेंद्र सिंह पटेल जी एवम् जिला युवा अधिकारी श्री गोपेश पाण्डेय जी द्वारा विजेताओं को चेक,ट्रॉफी,कप व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक दिलीप पाल,आकशदीप,शैलेन्द्र सिंह,अनुराग,राहुल, हर्षित त्यागी,शिवकांत आदि समस्त नेहरू परिवार व महा विद्यालय परिवार उपस्थित रहे ।