
– अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं० शिवा कांत जी महाराज की कथा सुन भावविभोर हुए श्रोता ।
फतेहपुर । फतेहपुर रिजर्व पुलिस लाइन में आज से साप्ताहिक श्रीमद्भ भागवत महापुराण की पावन कथा का शुभारंभ हुआ कथा से पूर्व सौभाग्यवती महिलाओं ने अपने-अपने पति की दीर्घायु की कामना से अपने सर पर कलश रख कर कलश यात्रा में सम्मिलित हुईं कलश यात्रा के पश्चात् कथा का शुभारंभ हुआ कथा में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं० शिवा कान्त जी महाराज ने बताया कि जब मनुष्य के कई जन्मों के पुण्य उदय होते हैं तब भगवान की कथा सुनने का सौभाग्य मिलता है । तराजू के एक पलड़े पर संसार के सभी सुखों को रखा जाए और एक पलड़े पर सत्संग की महिमा रखी जाए तो तौल में सत्संग की महिमा का पलड़ा भारी रहेगी । कलश यात्रा में 1100 सौभाग्यवती महिलाओं ने पुलिस लाइन से पीएसी मंदिर होते हुए जयराम नगर चौराहे से वापस पुलिस लाइन कथा स्थल तक पैदल चलकर कलश यात्रा निकाली ।कथा सुनने में हजारों भक्तों का जनसैलाब उमड़ा । प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर क्षेत्रीय भक्तगण भी कथा में भावविभोर दिखाई दिए । कथा के दौरान अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं० शिवा कांत जी महाराज को सुनने के लिए फतेहपुर जनपद समेत दूरदराज से भी भक्तगण शामिल हुए । कथा के प्रथम दिन व्यास पीठ का पूजन विधि विधान से राजेश कुमार सिंह आईपीएस पुलिस अधीक्षक फतेहपुर एवं अशोक कुमार पाण्डेय अपनी धर्मपत्नी ज्योति पाण्डेय के साथ एवं बीर सिंह सीओ सिटी फतेहपुर,प्रगति यादव सीओ पुलिस लाइन फतेहपुर,परशु राम त्रिपाठी सीओ बिंदकी,दिनेश चंद्र मिश्रा सीओ फतेहपुर, संजय सिंह सीओ फतेहपुर,विजय शंकर मिश्रा एडिशनल एसपी फतेहपुर एवं प्रदीप गर्ग वरिष्ठ समाजसेवी फतेहपुर अभिषेक त्रिवेदी भाजपा ब्लॉक प्रमुख फतेहपुर सदर के द्वारा विधि विधान से व्यासपीठ का पूजन किया गया ।
पूजन विधि विधान से आचार्य भास्कर जी,आचार्य प्रांजुल अवस्थी आचार्य सुनील आदि ने कराया ।