
फतेहपुर । व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस लाइन सम्मेलन कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई ।
बैठक में व्यापारियों की अनेक समस्याओं पर चर्चा करते निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से व्यापारिक प्रतिष्ठानो सरार्फ की दुकानों पर सी सी टीवी कैमरे लगवाने हेतु कहा उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने नगर में बिना मानक के चल रहे ई रिक्शा से प्रभावित यातायात पर चिंता व्यक्त करते कहा नगर फतेहपुर में पार्किंग स्थल का आवंटन न होने की वजह से आम जनमानस अनेक स्थानों पर जाम व दुर्घटना का शिकार होता रहता है । विषय पर ठोस कदम उठाए जाने की आवयश्कता है ।
बैठक में यातायात प्रभारी सम्बन्धित अधिकारी सहित व्यापार मण्डल से मनोज साहू श्रवण कुमार दीछित प्रेमदत्त उमराव कृष्ण कुमार तिवारी आशीष सिंह सन्दीप श्रीवास्तव माधवेन्द्र प्रताप सिंह उस्मान खा अनेक सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे ।