
फतेहपुर । हसवा विकास खंड के पंथुवा गाँव मे ईश एग्रीटेक प्र.लि. इंदौर एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वाधान मे किसान गोष्ठी जैविक किसान मेला आयोजित हुआ ।
मुख्य अथिति कृषि उपनिदेशक राममिलन सिंह परिहार ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया ।
उन्होंने कहा आहार एवं पोषण विशेषज्ञ मोटे अनाजो से इतना प्रभावित है इसकी इन्हे सुपर फूड्स के रूप मे मान्यता दे रहे है । इसीलिए मोटा अनाज वर्ष 2023 मनाया जा रहा है ।
उन्होंने कहा पौष्टिक तत्व भरपूर मात्रा मे होने के कारण मोटे अनाज एनीमिया व कुपोषण की समस्या दूर करने मे सहायक है । उत्पादन कम होने से ये अनाज आज महगे है इसलिए किसान भाई मोटे अनाजो की जैविक खेती करे और इससे किसानो को अच्छा लाभ मिलेगा ।
जहर मुक्त खेती के करने के लिए किसानो को केवीके के अध्यक्ष डॉ० एके सिंह,सेवानिवृत कृषि वैज्ञानिक डॉ० शिवमंगल सिंह, प्रगतिशील किसान वीरेंद्र यादव ने प्रोत्साहित किया ।
किसानो को पीएम किसान की एसडीओ रंजीत चौरसिया द्वारा जानकारी दी गई । पशु वैज्ञानिक डॉ० संजय कुमार पांडेय ने किसानो को पशु की नस्ल सुधार एवं पशु आधारित खेती करने की जानकारी दी ।
कार्यक्रम का संचालन आलोक गौड़ ने किया । इस मौके पर नोडल अधिकारी सूरज कुमार सरोज, प्रोजेक्ट हेड शुद्धात्म जैन,प्राजेक्ट क्वार्डिंनेटर जितेंद्र सिंह,अनिल सिंह,अशोक सिंह रहे ।