
बकेवर/फतेहपुर । समाचारपत्रों व सोशल मीडिया की खबरें सुर्खियों में आने के बाद बकेवर थाना से दो हो मीटर दूर बकेवर कस्बा स्थित बकेश्वर मंदिर के पुजारी के साथ पिछले दिनों हुई मारपीट व अभद्रता करने वालो के खिलाफ आखिर स्थानीय पुलिस को मुकदमा दर्ज ही करना पड़ा ।
मालूम हो कि गत 11 मार्च को थाना क्षेत्र में एक विवाह समारोह के दौरान लड़की ने जयमाला के समय शादी करने से इंकार कर जयमाल को तोड कर फेंक दिया था । जिस पर लड़की पक्ष के परिजन बकेश्वर मंदिर के पुजारी ज्ञानदत्त शुक्ला को घटना के लिए जिम्मेदार बताते हुए मंदिर से उठा ले गए थे और पुजारी के साथ मारपीट करने के साथ सर के बाल घोंट दिए थे । पुजारी के मारपीट का यह प्रकरण क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ था ।
घटना के दिन से यह मामला सोशल मीडिया और अखबारों की सुर्खियों में था । पुजारी के साथ की गई मारपीट और अभद्रता की घटना पर पुलिस की अनदेखी और क्षेत्रीय लड़की पक्ष के स्वजातीय जनप्रतिनिधियों के दबाव की बात क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल रही थी ।
बताया जाता है कि मारपीट व अभद्रता का शिकार पुजारी ने घटना पर पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं होने पर मुख्यमंत्री योगी की चौखट में जाने की भी बात कही थी । पुजारी पर घटी घटना का खबरों की सुर्खिया बनने और राजनीतिक रंग दिए जाने को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मसवरे के बाद पुजारी ज्ञानदत्त शुक्ला की तहरीर पर आखिर स्थनीय पुलिस को सुशील कुमार पुत्र कामता प्रसाद,अभिषेक पुत्र श्रीकांत व शुभम पुत्र सुशील कुमार निवासीगण ग्राम बरिगवाँ के खिलाफ मारपीट व गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज करना पड़ा ।
कार्यवाहक थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश दोहरे ने बताया कि आरोपी तीन अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी और दोषी लोगों के खिलाफ बिना किसी दबाव के कार्यवाही की जाएगी ।