
जहानाबाद/फतेहपुर । आज स्व.दिलीप कुमार स्मारक महाविद्यालय कोड़ा जहानाबाद फतेहपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना -प्रथम इकाई के द्वारा विशेष शिविर में तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने शिक्षा,साक्षरता,स्वच्छता तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर घनश्यामपुर वासियों से सीधे वार्ता की और उनके इन विषयों पर स्थिति को जाना तथा जागरूकता से संबंधित अनेक जानकारी देने के साथ साथ नारा लगाया “नारी अबला नहीं, आलंबन है,पढ़ाई से उसका,स्वावलंबन है” “सुनहरे भारत का सपना, जरुरी हो सबका पढ़ना” “देश तभी साफ होगा । जब स्वच्छता में सबका हाथ होगा ।”
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि रामाश्रय अकेला ने स्वयंसेवकों से अपील की कि इस सात दिवसीय विशेष शिविर में उन्हें जो भी कार्य करने को कहा जाए । वह उसे पूरे मन से करें और अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाए । इस सात दिवसीय विशेष शिविर में आपके व्यक्तित्व का ेशे शिक्षक डॉ. विनेश कुमार सचान,दिलीप कुमार,डॉ. अमरनाथ,रिया सचान,अजीत कुमार,राजेंद्र प्रसाद,अमृता जौहरी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।