
फतेहपुर । उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ फतेहपुर शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन आज सामान्य वातावरण में निर्विरोध सम्पन्न हुआ ।
संघ कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी उस्मान खान व सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद ताहिर अली की देखरेख में सम्पन्न हुए निर्वाचन में सरफराज हुसैन सातवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए ।
वहीं मंत्री पद पर रामकिशोर छठवीं बार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।
वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार,उपाध्यक्ष प्रथम प्रदीप सिंह चंदेल, द्वितीय हेमंत कुमार,तृतीय राजेश साहू,कोषाध्यक्ष दिनेश चन्द्र सोनी, सम्प्रेक्षक/आडीटर अम्बरीष चंद्र,संयुक्त मंत्री धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, संगठन सचिव प्रथम राम बाबू,द्वितीय शैलेन्द्र श्रीवास्तव,तृतीय धर्मदत्त त्रिवेदी ,चतुर्थ चंद्रेश कुमार,पंचम अमित पाल,सांस्कृतिक सचिव राशिद एखलाक को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।
संरक्षक उस्मान खान,मुख्य सचेतक ताहिर अली,प्रवक्ता ऐश्वर्य मिश्र, सह प्रवक्ता संजीव कुमार,मीडिया प्रभारी राहुल राजपूत,प्रचारक प्रथम बुद्धि प्रकाश विश्वकर्मा,द्वितीय सत्येंद्र पटेल,तृतीय पंकज कश्यप,चतुर्थ हंस राज सिंह पंचम श्याम बहादुर,वरिष्ठ प्रतिनिधि मो आसिफ़ द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह,कार्यालय सचिव विवेक श्रीवास्तव कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती सीमा पुरवार,हरिओम दीक्षित,प्रदीप कुमार मिश्र,धर्मेन्द्र कुमार ,निरंजन लाल,कुमारी सोनम एवं श्रीमती पिंकी को नामित किया गया ।
निर्वाचन में फतेहपुर,खागा व बिंदकी तहसील के सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
@dmfatehpur उप्र मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के निर्वाचन में सरफराज हुसैन सातवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित#उत्तर_प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ फतेहपुर शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन/निर्वाचन सामान्य वातावरण में निर्विरोध सम्पन्न हुआ@CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/mlPACxnQIL
— Journalist Amit kumar 'देव' (@AmitKum995) March 17, 2023