
– शतरंज में कौशिकी प्रथम,कैरम में भी कौशिकी प्रथम, टेनिस में शिवानी कुशवाहा प्रथम व बैडमिंटन में ईशा गुप्ता प्रथम स्थान पर रहीं ।
बिन्दकी/फतेहपुर । आज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महा विद्यालय बिन्दकी फतेहपुर में प्राचार्य प्रो पी के वार्ष्णेय जी के संरक्षण में दो दिवसीय क्रीड़ा समारोह के अंतिम दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणामों के अनुसार शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कौशिकी पुत्री श्री महेंद्र सिंह,द्वितीय स्थान साक्षी बीए द्वितीय सेमेस्टर पुत्री श्री राकेश गुप्ता,तृतीय स्थान ईशा गुप्ता एम ए द्वितीय सेमेस्टर,कैरम प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कौशिकी बी ए द्वितीय सेमेस्टर पुत्री श्री महेंद्र सिंह,द्वितीय स्थान स्नेहा बीए द्वितीय सेमेस्टर,तृतीय स्थान आशी बी ए चतुर्थ सेमेस्टर,टेबल टेनिस में प्रथम स्थान शिवानी कुशवाहा बीए चतुर्थ सेमेस्टर,द्वितीय स्थान काजल बीए द्वितीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान पलक बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर,बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ईशा गुप्ता द्वितीय सेमेस्टर,द्वितीय स्थान सलोनी गुप्ता बीए तृतीय वर्ष,तृतीय स्थान पर अदिति सिंह बीए द्वितीय सेमेस्टर प्राप्त किया । प्राचार्य ने विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा उनकी खेल भावना की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया ।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉक्टर धीरेंद्र चौहान ने किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण प्रोफेसर अवधेश कुमार शुक्ला,डॉ० सुशील कुमार वर्मा,डॉ० वंदना अग्निहोत्री,डॉ ० अंशु बाला,डॉ० अमित जायसवाल,डॉ० प्रियंका रानी,डॉ० अभिषेक गुप्ता,डॉ० अमित मौर्य एवं कर्मचारीगण अमरनाथ, बिंदेश कुमार तथा छात्राएं उपस्थित रहे ।