
बकेवर/फतेहपुर । विगत 11 मार्च को एक शादी समारोह में दुल्हन ने जयमाला फेंककर शादी से इनकार कर दिया था । जनाती पक्ष के लोगो ने बकेवर कस्बे के बकेश्वर मंदिर के संत ज्ञानदत्त शुक्ला को इस घटना का दोषी मानते हुए संत को बंधक बनाकर ले गए थे और संत के साथ मारपीट कर अमानवीय व्यवहार किया था । यह प्रकरण क्षेत्र में कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है ।
घटना से छुब्ध संत ने एक बीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला है जो तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें संत कहते है कि इस घटना से उनके आत्मसम्मान में ठेस पहुंची है ।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भी संत है ऐसे में संत के साथ ऐसी घटना कष्टदायी है । अपने साथ घटित घटना का विवरण देते हुए उन्होंने कहा कि वे राजेश्वरानंद सरस्वती अखाड़े के संत है । उनके गुरू शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज है । जिले के डीएम ,एसपी, सहित सूबे के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है । साथ ही कहा कि न्याय न मिलने पर वे प्रयागराज उच्च न्यायालय जाएंगे और वही जहर खा कर आत्महत्या कर लेंगे ।
थाना प्रभारी निरीक्षक गिरेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो उनके संज्ञान में नहीं आया है हालांकि संत ज्ञान दत्त शुक्ला की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है कार्यवाही की जा रही है ।