
कानपुर । नरवल तहसील के लगभग आधा दर्जन गांवों में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई तो वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को नरवल थाना क्षेत्र के पूरनपुर गांव निवासी अजय कुशवाहा की पत्नी निशा (45) व बेटी किरन (18) खेतों में लाही कूटने के लिए गई हुई थी । तभी बिजली की गडग़ड़ाहट के बीच बिजली गिरने से मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई । घटना देख आसपास के ग्रामीण आनन-फानन में सरसौल सीएचसी ले गए । जहां चिकित्सकों महिला को मृत घोषित कर दिया वहीं बेटी की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया ।
वही महाराजपुर थाना क्षेत्र के महुआगांव गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से खेत में आलू बिन रही रामदेवी पत्नी छेदीलाल (50) व रवि पुत्र छेदीलाल (25) गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से घायल मां-बेटा को सरसौल सीएचसी में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने द्वारा उपचार किया जा रहा है । इसी बीच महाराजपुर थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव में शनिवार को आकाशीय बिजली गिरने से गांव में हड़कंप मच गया लेकिन किसी की हताहत होने की सूचना नही है । इसी बीच शनिवार को ही नजफगढ़ घाट में बने प्राचीन शिव मंदिर के शिखर पर भी बिजली गिरी जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ पुलिस द्वारा जिन क्षेत्रों में बिजली गिरी है निरीक्षण किया जा रहा है ।