
फतेहपुर । आज से दो दशक पहले तक घरों की मुंडेर और कोटरों में गौरैया की चहचहाहट सुनाई पड़ती थी । लेकिन आज के घरों में उसके रहने की जगह बाकी नहीं रह गई है । चिड़ियों को बचाने के लिए युवा विकास समिति लगातार प्रयास कर रही है । संगठन द्वारा गर्मियों में भी पशु- पंछी के लिये पानी की व्यवस्था शहर मे जगह-जगह की गई थी । इस बार भीषण गर्मी में चिड़ियों को बचाने के लकड़ी से बने घोंसला देकर लोगों को जागरूक किया जाएगा ।
समिति अध्यक्ष ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि आने वाले समय में संगठन द्वारा सभी शहर के पार्कों में घोंसले लगाए जाएंगे और जनपद वासियों को जागरूक किया जाएगा ताकि वह भी अपने घरों में ऐसे घोंसला लगाकर चिड़ियों को बचाने की मुहिम में सहयोग करें ।