
देवमई/फतेहपुर । देवमई ब्लॉक सभागार में समस्त प्रधानाध्यापकों की मासिक समीक्षा बैठक खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी ।
सर्वप्रथम एआरपी विजय द्विवेदी ने शिक्षक संदर्शिका का प्रयोग ,शिक्षण योजना से शिक्षक,प्रिंट रिच कक्षाकक्ष निर्माण,निपुण लक्ष्य एप से आकलन,दीक्षा एप का प्रयोग,साप्ताहिक ऑन लाइन प्रशिक्षण आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की । एआरपी सुनील गौतम ने निपुण लक्ष्य,निपुण सूची,निपुण तालिका एवं प्रिंट रिच सामग्री पर चर्चा की ।
अंत मे खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा डीबीटी,कायाकल्प,विद्युत संयोजन,सक्रिय पुस्तकालय,विद्यालय विकास योजना निर्माण, कंपोजिट ग्रांट का उपभोग व पोर्टल पर फीडिंग,अवशेष छात्रों का आधार रजिस्ट्रेशन,निपुण भारत मिशन कार्ययोजना आदि पर बिंदुवार समीक्षा की गई एवं ब्लॉक देवमयी को निपुण ब्लॉक बनाने का आवाहन किया गया ।
बैठक में मुख्य रूप से अजय मिश्रा,शिव सिंह,सीमा सविता, अनुराग तिवारी,पवन कुमार,कौशलेश चंद्र,धर्मेंद्र यादव आदि शिक्षक सहित ब्लॉक देवमयी के समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे ।