
-अभी भी जारी है पुलिस का सर्च ऑपरेशन, आखिर कहां गया लापता वृद्ध ।
फतेहपुर : भोर पहर घर से निकले वृद्ध का अभी तक कोई पता नहीं चला है । रिंद नदी के किनारे मिले कपड़ों के आधार पर बकेवर व जहानाबाद थाना पुलिस गोताखोरों के माध्यम से नदी में खोज करा रही है । खबर लिखे जाने तक अभी कोई भी सुराग नहीं लग पाया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम शकूराबाद निवासी जय नारायण अग्निहोत्री 68 वर्ष सुबह भोर पहर लगभग 3:30 बजे अपने घर से निकले थे । जिसके वापस ना आने पर जब खोज खबर की गई तो पास की रिंद नदी के किनारे वृद्ध के कपड़े रखे मिले । कपड़े देखकर परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने इसकी सूचना थाना बकेवर को दी । परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार थाना बकेवर व जहानाबाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नदी के गहरे कुंडों में तलाश शुरू करा दिया है । किंतु खबर लिखे जाने तक अभी वृद्ध का पता नहीं चला है ।
थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती व जहानाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश पांडेय ने संयुक्त रूप से बताया कि परिजनों द्वारा दी गई खबर और नदी के किनारे मिले कपड़ों के आधार पर गोताखोरों को बुलाकर नदी में भी तलाश कराई जा रही है । अभी भी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। किंतु किसी भी नतीजे पर अभी पुलिस नहीं पहुंची है कि आखिर वृद्ध नदी में डूब गया या और कहीं चला गया है ।